IPL 2024: नितीश राणा RCB vs KKR मुकाबले में आज क्यों नहीं खेल रहे हैं?

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर को मैच में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) आज के मुकाबले से बाहर हैं।

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बताया कि केकेआर इस मुकाबले में बदलाव के साथ उतरी है। टीम में अनुकुल रॉय खेल रहे हैं। हालाँकि, जब केकेआर की प्लेइंग XI सामने आई तो नितीश राणा का नाम नहीं था और न ही वो इम्पैक्ट प्लेयर में शामिल थे।

नितीश राणा का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ना खेलने के कारण उनकी इंजरी है। उनके हाथ में चोट लगी है। इस चोट के कारण ही वह मुकाबले से बाहर हुए हैं। राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के एक प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने केकेआर को कई बार अपने बल्ले के दमपर जीत दिलाई है। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की टीम उन्हें काफी मिस करेगी।

हालाँकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले मुकाबले में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरा था लेकिन सिर्फ 9 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गया था। केकेआर को उम्मीद हो कि राणा जल्द फिट होकर वापसी करें।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से मात दी थी। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी केकेआर अपनी जीत के लय को बनाकर रखना चाहेगी और आईपीएल 2024 में लगातार दूसरा मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी।

Quick Links