Why only 8 teams in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ हो चुकी है। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही पाकिस्तान में करीब 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। इससे पहले, 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले यहां खेले गए थे। उसके बाद से पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिली। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी भी करीब आठ साल बाद होने जा रही है, इसलिए इसको लेकर रोमांच बढ़ा हुआ है।
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का नाम शामिल है। अफगानिस्तान पहली बार इसमें हिस्सा ले रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि, आईसीसी के तीनों लिमिटेड ओवर खिताब जीत चुकी श्रीलंका और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट नहीं खेल रहीं हैं। हम आपको बताएंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें क्यों खेल रहीं हैं और श्रीलंका और वेस्टइंडीज को निराशा हाथ क्यों लगी।
जानें सिर्फ 8 टीमों को ही क्यों चैंपियंस ट्रॉफी में मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पहले अधिक टीमें हिस्सा लिया करती थीं, लेकिन 2009 के टूर्नामेंट से आईसीसी ने इसे आठ टीमों तक सीमित कर दिया। 2017 में खेले गए पिछले संस्करण में भी आठ ही टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पाकिस्तान चैंपियन बनी थी। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आठ टीमों का चयन वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया है। वनडे वर्ल्ड कप के हालिया संस्करण में जो भी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 8 में रहकर अपना टूर्नामेंट समाप्त किया, उन्हें सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिली है। इसके अलावा, पाकिस्तान को मेजबान होने के नाते डायरेक्ट एंट्री मिल गई।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्यों नहीं मिल पाया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका?
श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों बड़ी टीमों ने आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्वालीफायर खेला था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफायर के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी। नीदरलैंड और जिम्बाब्वे से हार झेलने के बाद कैरेबियाई टीम इस रेस से बाहर हो गई थी। इसके अलावा, श्रीलंका और नीदरलैंड ने फाइनल में जगह बनाई और वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया था।
चूंकि, वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लिया था, इसीलिए वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के योग्य नहीं थे, जबकि श्रीलंकाई टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही, जिसके चलते वह पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले आठ देशों के आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी जगह नहीं बना सकी।