वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए की टीम ने तीन अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ए को पहले दिन ही 228 रनों पर ऑल आउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं और अभी वे 158 रनों से पीछे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रनों के कुल स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। 97 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज को जर्मेन ब्लैकवुड (53) और रहकीम कोर्नवाल (59) ने 98 रनों की साझेदारी करके संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी काफी तेजी के साथ सिमट गई।
इंडिया ए के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट हासिल किए। तेज गेेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 और लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने भी 2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: Hindi Cricket News: भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर शुभमन गिल का बड़ा बयान
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन शुरुआत की और प्रियांक पांचाल तथा अभिमन्यु ईश्वरन की सलामी जोड़ी ने भारत को सटीक शुरुआत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने से 4 ओवर पहले ईश्वरन 28 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को 61 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। शुभमन गिल 9* और पांचाल 31* क्रीज पर मौजूद हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह मिली है और दो कैच तथा एक स्टंपिंग करके उन्होंने अपनी फिटनेस दिखा दी है। बल्लेबाजी के दौरान साहा पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि ए टीम के लिए किया गया प्रदर्शन उनके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी मददगार होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।