वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में गेंदबाजों का कहर, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट; ऑस्ट्रेलिया का हाल फिर हुआ बेहाल 

WI vs AUS, Steve Smith, Australia Tour of West Indies
स्टीव स्मिथ को अल्जारी जोसफ ने आउट किया (Photo Credit: X/@ESPNcricinfo)

WI vs AUS 3rd Test Day 2: किंग्स्टन में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिली है और दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। बल्लेबाज जूझते नजर आए और कुल 15 विकेट गिरे। वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 82 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टंप्स के समय तक 99 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। उसकी कुल बढ़त 181 रनों की हो गई है।

Ad

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को नहीं मिला ज्यादा देर टिकने का मौका

पहले दिन के स्कोर 16/1 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम को जल्द ही दूसरा झटका लगा और 28 के स्कोर पर ब्रेंडन किंग 14 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। कप्तान रोस्टन चेस भी 18 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद पहले सेशन की समाप्त तक कोई विकेट नहीं गिरा लेकिन उसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। जॉन कैंपबेल 65 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मिकाइल लुइस सिर्फ 7 रन ही बना पाए। शाई होप के बल्ले से 23 रन आए, वहीं जस्टीन ग्रीव्स ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद पारी समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगा और 52.1 ओवर में वेस्टइंडीज की पूरी टीम ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड को सर्वाधिक तीन विकेट मिले।

कैरेबियाई गेंदबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को छकाया

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में सैम कोंस्टास खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 14 रन बनाकर चलते बने। स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में खास योगदान नहीं दे पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने 16 और ब्यू वेब्स्टर ने 13 रन का योगदान दिया। एलेक्स कैरी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इन सबके बीच नंबर 3 पर आए कैमरन ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ कप्तान पैट कमिंस भी 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसफ ने तीन और शमार जोसफ ने दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट जस्टीन ग्रीव्स को मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications