पैट कमिंस ने दिखाई गजब की फुर्ती, अपनी ही गेंद पर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें वीडियो 

WI vs AUS, Pat Cummins, Pat Cummins Catch
कैच पकड़ते हुए पैट कमिंस (Photo Credit: X)

Pat Cummins Takes Outstanding Catch: ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट को जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 286 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज कीसी कार्टी का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक लाजवाब कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। कमिंस के जबरदस्त कैच के कारण कार्टी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Ad

कीसी कार्टी का पैट कमिंस ने लपका हैरतअंगेज कैच

वेस्टइंडीज की पारी का नौवां ओवर पैट कमिंस करने आए और इस ओवर की दूसरी गेंद को कीसी कार्टी ने रक्षात्मक तरीके से खेला लेकिन गेंद बल्ले के बाद पैर पर लगी और दाईं तरफ हवा में चली गई। कमिंस ने भी तेजी से फुर्ती दिखाई और उसी तरफ भागते हुए फुल डाइव लगाई और फिर अपने दाएं हाथ से कैच लपक लिया। इस तरह कमिंस ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा और अपनी टीम को सफलता दिलाई। तीसरे अंपायर ने भी कमिंस के कैच को चेक किया लेकिन वह भी संतुष्ट नजर आए और बल्लेबाज को आउट दे दिया। गया

Ad

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बना रखी है 1-0 की बढ़त

आपको बता दें कि इस तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में खेले गए शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 200 के अंदर सिमटने के बावजूद मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 180 का स्कोर बनाया था लेकिन फिर गेंदबाजों ने वापसी कराई और वेस्टइंडीज को सिर्फ 10 रनों की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद, अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 300 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

अब कंगारू टीम ग्रेनेडा में हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने का प्रयास करेगी। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज मैच को किसी भी तरह निर्णायक मैच तक पहुंचाना चाहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications