वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज ने जड़ा शतक, बांग्लादेश के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन 

काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा  (PIC - Getty)
काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा (PIC - Getty)

सेंट लूसिया में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (WI vs BAN) में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 340 रन बना लिए थे और 106 रनों की बढ़त ले ली है। क्रीज़ पर काइल मेयर्स 126 और जोशुआ डी सिल्वा 26 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 67/0 से आगे खेलते हुए क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़ने में कामयाबी हासिल की। कैम्पबेल 45 रन बनाकर शोरीफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए। ब्रेथवेट भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 51 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने। रेमन रिफर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 22 रन बनाकर खालिद अहमद का शिकार बने। एनक्रूमाह बोनर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल ने नजर आ रही थी लेकिन जर्मेन ब्लैकवुड (40) और काइल मेयर्स की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए डटकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी निभा कर टीम को बांग्लादेश के स्कोर के पार पहुँचाया। इसके बाद मेयर्स को जोशुआ डी सिल्वा का साथ मिला और दोनों ने अभी तक 92* रन जोड़ लिए हैं। इस तरह स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 106 ओवर में 340/5 का स्कोर बना लिया था। बांग्लादेश के लिए खालिद अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज की टीम चाहेगी कि एक बड़ी बढ़त हासिल कर मेहमान बांग्लादेश पर दबाव बनाया जाए। सीरीज का पहला मुकाबला कैरेबियाई टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में उनकी नजर इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की होगी। वहीं बांग्लादेश चाहेगा कि मेजबान टीम को कम से कम बढ़त हासिल करने दी जाये, ताकि उनके पास वापसी का मौका रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now