एंटीगा में 6 दिसंबर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया, जिसमें जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की। इंग्लैंड की जीत में बटलर ने नाबाद अर्धशतक लगाया और वनडे फॉर्मेट में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर ने 45 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाये, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। इस पारी की मदद से वनडे क्रिकेट में अब उनके नाम 180 मुकाबलों की 153 पारियों में 5022 रन हो गए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 39.85 की रही, जबकि स्ट्राइक रेट 117.14 का है। वहीं, उनके बल्ले से 11 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 162 का है।
जोस बटलर इंग्लैंड के लिए 5000 रन के क्लब में शामिल होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। वह अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इस मामले में सबसे ऊपर 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन मौजूद हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में इंग्लैंड के लिये 6957 रन बनाये।
वहीं, दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान 6522 रन के साथ जो रुट, तीसरे स्थान पर 5416 रन के साथ दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल और चौथे स्थान पर पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड 5092 रन के साथ मौजूद हैं।
इंग्लैंड ने की वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बराबरी
मुकाबले की बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और उसे 39.4 ओवर में 202 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जवाबी पारी में इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में 206/4 का स्कोर बनाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में जोस बटलर के साथ-साथ विल जैक्स (73) और हैरी ब्रूक (43) ने भी अहम योगदान दिया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मैच 9 दिसंबर को ब्रिजटाउन में खेला जाना है।