West Indies v England - T20 International Series First T20Iवेस्टइंडीज की टीम (West Indies) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टी20 मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाई है। मेजबान टीम पुरी तरह से इस मुकाबले में हावी नज़र आई। जीत के बाद मेजबान टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने ख़ुशी जताते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी।वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में लड़कों के लिए वास्तव में खुशी की बात है। जेसन होल्डर यहां गेंदबाजी करना जानते हैं, यह उनका मैदान है। आज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों को अंदर जाकर टिके रहने का महत्व पता है। खिलाड़ियों को धीरे-धीरे अवसर मिल रहे हैं, इसलिए इन लोगों और उनके प्रयासों की सराहना करें। अकील होसेन ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और वह उस आत्मविश्वास के साथ आए। पूरन ने गेम को अच्छी तरह से समाप्त किया, क्योंकि वह आमतौर पर कड़ी मेहनत करता है।Windies Cricket@windiescricketPerfect start to 2022 in our T20 journey to the @T20WorldCup in with a commanding victory over @englandcricket the #1 ranked T20 International team in the world.#MenInMaroon #IzWIVibes #WIvENG4:33 AM · Jan 23, 202233741Perfect start to 2022 in our T20 journey to the @T20WorldCup in 🇦🇺 with a commanding victory over @englandcricket the #1 ranked T20 International team in the world.#MenInMaroon #IzWIVibes #WIvENG https://t.co/lpZcbk81AAमैच में 7 रन देकर विंडीज के लिए 4 विकेट लेने वाले जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने इस पर कहा कि टीम के लिए प्रदर्शन करना अच्छा लग रहा है, वास्तव में मेरे प्रदर्शन से खुश हूं। आयरलैंड के खिलाफ उस सीरीज के बाद वापसी करना अच्छा है। निरंतरता हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उम्मीद है कि हम इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे। इस साल हमारा व्यस्त कार्यक्रम था, इसलिए हमें खुद को संभालना पड़ा।पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम दो गेंद शेष रहते 103 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। क्रिस जॉर्डन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह 28 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम ने अठारहवें ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए।