WI vs IND: इशान किशन ने बनाया अनोखा वनडे रिकार्ड, बल्लेबाजों की खास लिस्ट में हुए शामिल

किशन ने अपनी पारी में 64 गेंदो पर 77 रन बनाये (Photo Courtesy: BCCI)
किशन ने अपनी पारी में 64 गेंदो पर 77 रन बनाये (Photo Courtesy: BCCI)

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वे ऐसा करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

किशन इस मैच में अर्धशतक लगाते ही 3 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में लगातार 3 पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर ये कीर्तिमान हासिल किया। किशन ने अपनी पारी में 64 गेंदो पर 77 रन बनाये।

इन दिग्गज बल्लेबाजों के साथ हुए लिस्ट में शामिल

इस कारनामे की लिस्ट में पहले से ही 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने 3 मैचों की श्रृंखला में लगातार 3 पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में सबसे पहले कृष्णम्माचारी श्रीकांत का नाम आता है, जिन्होंने ये कारनामा 1982 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। दूसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर का नाम शामिल है, जिन्होंने ये कीर्तिमान 1985 में श्रीलंका के ही खिलाफ हासिल किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शुमार है। उन्होंने भी ये रिकार्ड श्रीलंका के खिलाफ ही साल 1993 में बनाया था।

चौथे नंबर पर कैप्टन कूल एमस धोनी आते हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में प्राप्त की थी। जबकि इस लिस्ट के 5वें नंबर पर श्रेयस अय्यर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें हैं। उन्होंने भी साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 3 लगातार 50 या उससे अधिक के स्कोर को अपने नाम किया था। आखिरी में इस लिस्ट में सबसे नया नाम इशान किशन का जुड़ चुका है।

बता दें कि 3 मैचों की ये एकदिवसीय सीरीज फिलहाल 1–1 से बराबरी पर है। आज खेले जा रहे फाइनल मैच में भी भारतीय टीम फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही उतरी है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now