WI vs IND : फोटोशूट के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती, BCCI ने साझा किया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के टी20 स्क्वाड ने टी20 सीरीज के लिए फोटोशूट के दौरान वेस्टइंडीज टीम (WI vs IND) के खिलाड़ियों से मुलाकात की। बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फटोशूट के दौरान पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ कुछ मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) लखनऊ सुपर जायंट्स के अपने साथी खिलाड़ी आवेश खान (Avesh Khan) के साथ बातचीत करते हुए नजर आते हैं।

इस वाकये के वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा :

टी20 मोड ऑन।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और निकोलस पूरन इस समय शानदार फॉर्म में है। वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पांड्या ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रनों की अहम पारी खेली थी जिसमें उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े थे।

वहीं, पूरन हाल ही में अमेरिका में आयोजित हुई मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आये थे। एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे। सीजन में खेले 8 मैचों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64.66 की औसत से 388 रन बनाये। मेगा लीग के फाइनल में पूरन ने 55 गेंदों में 137* रनों की धुआंधार पारी खेली थी और टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान निभाया था।

360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव का वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। सीरीज में खेले तीन मैचों में वह 26 की औसत से सिर्फ 78 रन बना पाए। आवेश खान लगभग एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टी20 स्क्वाड में चुना है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वह इस मिले मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now