3 मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं

3 मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।
3 मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।

भारत (Indian Cricket Team) और वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना और गहरा है, इस रिश्ते की शुरुआत 1983 में हुई थी जब भारत ने वेस्टइंडीज को विश्वकप के फाइनल में मात देकर अपना पहला विश्वकप जीता था, तब से लेकर आजतक भारत और वेस्टइंडीज के खिलाडी एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं। भारत के लोगों का कैरेबियाई खिलाड़ियों से खास लगाव है। 22 जुलाई से हमें एक बार फिर भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रंखला (WI vs IND) देखने को मिलेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों में हमेशा से दोनों टीमों के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, फिर चाहे वो सचिन तेंदुलकर हों या ब्रायन लारा, सभी बल्लेबजों ने एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ ढेर सारे रन बनाये हैं। हालाँकि, गेंदबाजों ने भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कपिल देव से लेकर कर्टनी वॉल्श तक सभी दिग्गज गेंदबाजों ने जमकर अपनी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है।

इस आर्टिकल में हम उन 3 मौजूदा भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

3 मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं

#3 कुलदीप यादव - 26 विकेट

मैच के दौरान गेंदबाज़ी के लिए जाते स्पिनर कुलदीप यादव
मैच के दौरान गेंदबाज़ी के लिए जाते स्पिनर कुलदीप यादव

भारतीय सरज़मीं पर हमेशा से फिरकी गेंदबाज़ों का ही बोलबाला रहा हैं, यही वजह हैं कि भारतीय फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की 15 पारियों में 4.94 इकॉनमी से 26 विकेट लिए है। कुलदीप यादव ने 2017 के वेस्टइंडीज के भारत दौरे के तीसरे एकदिवसीय मैच में 41 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

#2 मोहम्मद शमी - 37 विकेट

2019 विश्वकप में मैच के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मानते मोहम्मद शमी
2019 विश्वकप में मैच के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मानते मोहम्मद शमी

इस सूची में मोहम्मद शमी अकेले तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 पारियों में 5.57 की इकॉनमी से 37 विकेट झटके हैं, जिसमे उनके नाम 4 बार चार विकेट हॉल भी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2019 विश्व कप के दौरान देखने को मिला था, जहाँ उन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

मोहम्मद शमी भारत के सबसे अंडररेटेड तेज गेंदबाज हैं, उन्हें भारतीय क्रिकेट जगत में उतनी पहचान नहीं मिली जिसके वो काबिल हैं। अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था।

#1 रविंद्र जडेजा - 41 विकेट

मैच के दौरान विकेट की अपील करते रविंद्र जडेजा
मैच के दौरान विकेट की अपील करते रविंद्र जडेजा

इस एकदिवसीय श्रंखला के उपकप्तान रविंद्र जडेजा इस सूची में पहले पायदान पर आते हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों की 29 पारियों में 4.86 की इकॉनमी से कुल 41 विकेट झटके है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आया था, जहाँ उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवरआल एकदिवसीय में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में कपिल देव और अनिल कुंबले के बाद तीसरे पायदान पर आते हैं। हालाँकि, वह चोटिल हैं और वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now