8 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। हाल ही में भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से शिकस्त दी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुयाना प्रोविडेंस क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 127 वनडे मैच खेले जा चुके है। जिसमें से भारत को 60 मैचों में जीत मिली है, वहीं वेस्टइंडीज को 62 मैचों में जीत मिली है। दो मुकाबले टाई रहे हैं तथा तीन मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
आइए जानते हैं इन दोनों देशों के बीच आज होने वाले पहले वनडे मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं:
पहले एकदिवसीय मैच में बनने वाले रिकॉर्ड
# भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में 100 रन बनाते ही लिस्ट ए क्रिकेट मैच में अपने 11 हजार रन पूरे कर सकते हैं।
# रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली 82 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 हजार रन पूरे कर लेंगे।
# मनीष पांडे वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 छक्का लगाने के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे।
# कुलदीप यादव पहले वनडे मैच में अगर 7 विकेट लेते हैं, तो वह एकदिवसीय मैचों में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने पर वह 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
# 8 अगस्त को खेले जाने वाले पहले मैच में अगर यदुवेंद्र चहल को मौका मिला, तो वह अपना 50वां एकदिवसीय मैच पूरा कर लेंगे।
# वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले मैच में 55 रन बनाते ही लिस्ट ए क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लेंगे।
# शाई होप पहले मैच में छह चौके लगाने के साथ ही वनडे में 200 चौके पूरे कर लेंगे।
# वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल पहले मैच में 11 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट में 10338 रन बनाए हैं। वही वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा 10448 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।