रविचंद्रन अश्विन के पहले टी20 में प्रदर्शन की पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर की तारीफ

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट लिए
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट लिए

भारत (India Cricket team) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच टरूबा के ब्रायन लारा स्‍टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

रविचंद्रन अश्विन ने पहले 10 गेंदों में एक छक्‍के की मदद से नाबाद 13 रन बनाए और भारतीय टीम ने विंडीज के सामने 191 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। इसके बाद अनुभवी ऑफ‍ स्पिनर ने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन देकर दो विकेट झटके व भारत की 68 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन के गेंदबाजी प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ गई है। अच्‍छी बात है कि रविचंद्रन अश्विन ने यहां वापसी की। ऐश ने अच्‍छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। उन्‍होंने निकोलस पूरन को आउट किया, जो मेरे ख्‍याल में बड़ा विकेट था। फिर उन्‍होंने हेटमायर को अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों ने अश्विन के सामने घुटने टेक दिए।'

चोपड़ा ने अश्विन की छोटी पारी की भी तारीफ की। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, 'अश्विन ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए। एक छक्‍का भी लगाया। कार्तिक का समर्थन किया। भले ही कार्तिक ने ज्‍यादा स्‍ट्राइक ली, जो कि उस समय सही भी था। मगर अश्विन ने उनका साथ निभाया।'

भारतीय टीम 16वें ओवर में 138/6 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी जब क्रीज पर अश्विन दिनेश कार्तिक से जुड़े थे। दोनों बल्‍लेबाजों ने आखिरी चार ओवरों में 52 रन की अविजित साझेदारी करके टीम इंडिया को चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया।

आकाश चोपड़ा ने भुवनेश्‍वर कुमार और अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी स्‍पेल पर भी प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा, 'भुवनेश्‍वर कुमार एक बार फिर शानदार रहे। उन्‍होंने दो ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने भी अच्‍छी गेंदबाजी की और प्रभावित किया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar