भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 78 गेंदों पर 56 रन बनाए। अगर अश्विन ने ये पारी ना खेली होती तो शायद भारतीय टीम 400 का आंकड़ा ना हासिल कर पाती।
एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन अश्विन ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। वो सबसे आखिर में आउट हुए। केमार रोच की एक धीमी गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि उससे पहले बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
अश्विन के इस जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
अश्विन भारत के महानतम स्पिनर हैं। विकेट्स लेने के अलावा उन्होंने 3 हजार से ज्यादा टेस्ट रन भी बनाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने 14वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ड्रीम रन जारी है। 13 पारियों में वो चार शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
अश्विन रियल मास्टर हैं और हम अश्विन को आउट नहीं कर पाए।
अश्विन का बेहतरीन अर्धशतक। भारतीय टीम को ऐसे प्लेयर्स की कमी खलेगी जो निचले क्रम में आकर बैटिंग कर सकें।
मैंने इंग्लैंड के खिलाफ डॉन ब्रेडमैन को खेलते हुए नहीं देखा है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन को खेलते हुए जरूर देखा है।
अश्विन गेंद और बल्ले दोनों के साथ वेस्टइंडीज को डॉमिनेट करना पसंद करते हैं।
अश्विन की इस पारी के बिना हमारा स्कोर 390 के आस-पास होता।
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज को हराने के लिए केवल रविचंद्रन अश्विन ही काफी हैं।
अश्विन ने जबरदस्त पारी खेली। दूसरे सेशन में वो आसानी से रन बना रहे थे। उन्होंने भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। वो एक परफेक्ट ऑलराउंडर हैं।
हैरानी की बात है कि अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खिलाया गया था।