WI vs IND: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 साल पुराना चौंकाने वाला रिकॉर्ड तोड़ा, 351 रनों का विशाल स्कोर बना

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

भारत ने आज वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ वेस्टइंडीज में अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया है। त्रिनिदाद के तरौबा में स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में चल रहे तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना दिए, जो वेस्टइंडीज में उन्हीं के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड

इससे पहले भारतीय टीम ने 2009 में किंग्सटन में खेले गए मैच में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे, जिसका रिकॉर्ड आजतक बना हुआ था, लेकिन आज हार्दिक पांड्या के नेतृत्व और शानदार फिनिशिंग की मदद से भारत ने 351 रन बनाकर नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया।

इस मैच में भारत ने एक शानदार शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल ने 143 रनों की ओपनिंग और रिकॉर्ड साझेदारी करके एक बड़े स्कोर की नींव रखी। विराट कोहली के ना होने पर आज तीन नंबर ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका दिया गया, लेकिन वो कुछ खास कर नहीं पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनके बाद संजू सैमसन ने भी 41 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। संजू के आउट होने के बाद भारत की पारी धीमी हुई और उसी दवाब में शुभमन गिल 92 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हो गए और अपने एक और शतक से चूक गए।

इससे पहले इशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 35 रन और जडेजा ने 8 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने तेजी से बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुँचा दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now