टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज इस जीत की हकदार थी लेकिन भारत के लिए ये जरूर चिंता का विषय है कि वो अपने से लोअर रैंक वाली टीम से हार गए।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई। सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 गेंद पर 61 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 18 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से कैरेबियाई टीम ने 3-2 से ये टी20 सीरीज अपने नाम कर ली और भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया के लिए ये हार चिंता का विषय है - इरफान पठान
टीम इंडिया को मिली इस हार को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और इसी कड़ी में इरफान पठान ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करके भारत को मिली इस हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा,
वेस्टइंडीज को सीरीज जीतने के लिए बधाई। वो इसके हकदार थे। टीम इंडिया को इस हार के बारे में सोचना होगा। लोअर रैंक टीम से हारना वास्तव में चिंता का विषय है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीते थे लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने आखिरी दो मैच जीतकर बेहतरीन तरीके से वापसी की थी। हालांकि पांचवें टी20 में एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम भारत के ऊपर भारी पड़ी और उन्हें एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।