WI vs IND - विराट कोहली ने मुझसे कहा कि तुम बल्लेबाजी के लिए जाओ...इशान किशन ने बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

इशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo - Twitter)
इशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo - Twitter)

टीम इंडिया के विकेट-कीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनको बैटिंग में प्रमोट किए जाने का फैसला विराट कोहली का था। कोहली ने उनसे कहा कि वो बैटिंग के लिए जाएं और अपना नैचुरल गेम खेलें।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हुई। भारत को 183 रनों की विशाल बढ़त मिली और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 24 ओवर में ही भारतीय टीम ने 181/2 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था और उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम जीत से आठ विकेट दूर है।

विराट कोहली ने मुझे बैटिंग के लिए खुद भेजा - इशान किशन

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 5.3 ओवर में ही 50 रन पूरे हो गये थे। रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया और इशान किशन को भेजा गया जिन्होंने 34 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इशान किशन ने कहा,

ये काफी खास अर्धशतक था। मुझे पता था कि टीम को मुझसे क्या चाहिए। हर किसी ने मुझे बैक किया। विराट कोहली ने मुझसे कहा कि जाकर अपना नैचुरल गेम खेलो। विराट कोहली ने खुद आकर कहा कि मुझे बैटिंग के लिए जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now