"टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए शिखर धवन क्‍यों नहीं?", पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया अहम सवाल

शिखर धवन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में दो अर्धशतक जमाए
शिखर धवन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में दो अर्धशतक जमाए

भारतीय टीम (India Cricket team) के कार्यवाहक कप्‍तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में संपन्‍न वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 56 की शानदार औसत के साथ तीन पारियों में 168 रन बनाए।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रीतेंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) ने सवाल किया है कि इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए शिखर धवन को क्‍यों नहीं चुना जा सकता है?

सोढ़ी ने इंडिया न्‍यूज स्‍पोर्ट्स पर सवाल किया गया कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन के प्रदर्शन के बारे में क्‍या कहेंगे।

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'अगर हम 50 ओवर वर्ल्‍ड कप के बारे में बात करें तो हमें शिखर धवन की जरूरत है। मगर टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए शिखर धवन क्‍यों नहीं, अनुभवी खिलाड़ी क्‍यों नहीं, वो जिस तरह के फॉर्म में हैं, उनके पैर अच्‍छी तरह चल रहे हैं और वो शानदार फील्डिंग भी कर रहे हैं। शिखर धवन ने मजबूती से अपना दावा पेश किया है।'

सोढ़ी ने सफेद गेंद क्रिकेट में भारतीय टीम में दमदार वापसी के लिए शिखर धवन की तारीफ की है। उन्‍होंने कहा, 'शिखर धवन खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हुए थे। कुछ महीने पहले उनके बारे में ज्‍यादा बातचीत नहीं हो रही थी। मगर उन्‍होंने शानदार वापसी की। उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में अच्‍छी कप्‍तानी की और बल्‍ले से भी दम दिखाया।'

राजकुमार शर्मा ने भी शिखर धवन की तारीफ की और कह कि उन्होंने साबित किया कि वो लंबे समय तक खेलेंगे। शर्मा ने कहा, 'अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार है। धवन ने दिखाया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है और अगले साल विश्‍व कप के लिए उन्‍होंने मजबूती से अपना दावा रखा।'

विराट कोहली के बचपन के कोच ने कहा, 'मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि विश्‍व कप के लिए ओपनिंग साझेदारी में रोहित के साथ शिखर धवन महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता जरूर शिखर के साथ बने रहना चाहेंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now