वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत ने 22 रनों से जीत हासिल कर ली और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 98/4 के स्कोर पर थी, तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और इसके बाद डकवर्थ ल्युइस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। भारत की इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने बड़ा बयान दिया है।
पॉवेल ने कहा है कि दूसरे टी20 मैच में हम भारतीय टीम को हरा सकते थे, अगर हमें पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए मिलते। उन्होंने कहा, ‘भले ही हमारी टीम को 27 गेंद पर जीत के लिए 70 रनों की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो सकता था, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त विकेट थे। किरोन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर डटे हुए थे और कार्लोस ब्रेथवेट और कीमो पॉल का विकेट भी बचा हुआ था।’
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : इरफान पठान समेत 100 से ज्यादा क्रिकेटरों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने के लिए कहा गया- रिपोर्ट्स
पॉवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे लोग इस स्कोर को हासिल कर सकते थे। भारत भले ही अंत में विजेता रहा लेकिन इस स्कोर को देखकर यह कहा जा सकता है कि हम बहुत पीछे नहीं थे’ उन्होंने इसके साथ यह तर्क भी दिया है कि पिच पहले गेम की तुलना में काफी बेहतर थी, जहां पर रन बनाना बेहद मुश्किल था। उस मैच में वेस्टइंडीज अपनी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना पाया था। जबकि इस मैच में विकेट थोड़ा बेहतर था और हम लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। अगर खेल पूरा होता, तो हम शायद जीत गए होते।’
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।