भारत के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान समेत 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इरफान पठान समेत जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ से घाटी में बढ़ती अशांति के चलते वापस लौटने के लिए कहा गया है। यह निर्देश केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा को देखते हुए दिया गया है।
बताते चलें कि इरफान पठान कोच मिलाप मेवड़ा के साथ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के साथ खिलाड़ी के साथ-साथ मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं। उनके साथ ही ट्रेनर सुदर्शन वीपी को भी रविवार को ही राज्य छोड़ने के लिए कह दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : नवदीप सैनी के करियर को खत्म करना चाहते थे भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी- गौतम गंभीर
इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ सैयद आशिक हुसैन बुखारी का कहना है, ‘हां जेकेसीए ने पठान और अन्य सहायक कर्मचारियों को राज्य छोड़ने की सलाह दी है। वे रविवार को घाटी से ही उड़ान भर चुके हैं। चयनकर्ता, जो इस क्षेत्र से नहीं हैं, उन्हें भी वापस अपने शहर लौटने के लिए कहा गया है। राज्य में उथल-पुथल के चलते जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को सभी गतिविधियों को भी निलंबित करने के लिए कह दिया गया है। साथ ही 100 से ज्यादा क्रिकेटरों को घर भेजने के लिए कहा गया है।'
बताते चलें कि आगामी घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले सभी यहां के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में मौजूद थे। बुखारी ने कहा है, ‘हम पहले ही 100-102 खिलाड़ियों को वापस भेज चुके हैं। यहां तक कि हमें इस बात का जरा भी अहसास नहीं है, कि आखिर क्या होने वाला है। इसलिए हमने क्रिकेट गतिविधियों को स्थगित कर दिया है और इसे फिर से शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार किया जाएगा।’
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।