रविंद्र जडेजा की इंजरी को लेकर कप्तान शिखर धवन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - 2nd Vitality IT20
England v India - 2nd Vitality IT20

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जडेजा को घुटने में दिक्कत है और इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वो खेल पाएंगे या नहीं।

रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन उनके घुटनों में चोट लग गई है। इसी वजह से उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। जडेजा को लेकर आखिरी फैसला मेडिकल टीम की सलाह के बाद लिया जाएगा।

रविंद्र जडेजा को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है - शिखर धवन

शिखर धवन ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा की उपलब्धता को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'इस समय रविंद्र जडेजा को थोड़ी निगल है, इसलिए हमें नहीं पता है कि वो पहले वनडे में खेल पाएंगे या नहीं। हमारी टीम में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज हैं। इसलिए तेज गेंदबाजी काफी मजबूत है। स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल मौजूद हैं। हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी है।'

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है और इसी वजह से शिखर धवन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

दोनों ही टीमों के बीच पहला वनडे मैच 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now