बाबर आजम ने रेड बॉल क्रिकेट में बैटिंग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन अपना शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए
बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन अपना शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए

Ad

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए हर सीमित ओवर प्रारूप में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है और अब उनके बल्ले से रेड बॉल क्रिकेट में भी रन देखने को मिल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ्फ़ दूसरे टेस्ट मैच (WI vs PAK) के पहले दिन बाबर आजम ने 75 रन की पारी खेली। अपनी बैटिंग को लेकर आजम का कहना है कि मैंने लाल गेंद प्रारूप में भी मेहनत की है और परिणाम भी दिख रहा है।

विंडीज के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद बाबर आजम ने कहा कि मैं अपने लाल गेंद के गेम पर वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरी तकनीक में कुछ चीजें थीं जिन्हें सुधारने की जरूरत थी। हमें अपने रेड-बॉल कौशल पर काम करने के लिए कुछ खाली समय मिला और हमने इसका उपयोग करने की कोशिश की। मैंने आज खुद को क्रीज पर रखने का प्रयास किया और नतीजा आपके सामने है।

फवाद आलम के साथ साझेदारी को लेकर बाबर आजम ने कहा कि सत्र दर सत्र खेलने का आइडिया था और अच्छी डिलीवरी का सम्मान करना था। हम मैच की मौजूदा स्थिति से खुश हैं क्योंकि फवाद भाई के साथ 150 के करीब की साझेदारी करने से हमें मुश्किल स्थिति से वापस आने में मदद मिली है।

उल्लेखनीय है कि बाबर आजम और फवाद आलम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चौथे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की। हालांकि आलम रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। बाबर आजम के बल्ले से एक शतक की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह 75 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर क्रीज पर थे। शुरुआत में ही पाकिस्तान के कुछ विकेट गिर गए थे लेकिन बाद में उनकी बल्लेबाजी को बाबर और आलम ने संभाला। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications