वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चौथा और अंतिम टी20 मैच भी बारिश के कारण रद्द

Credit - ICC Twitter
Credit - ICC Twitter

वेस्टइंडीज (West Indies) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चौथा और अंतिम टी20 मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और चार मैचों की सीरीज (WI vs PAK) में पाकिस्तानी टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। चार मैचों में से महज एक मुकाबला पूरा खेला गया। बाकी तीन मुकाबलों में बारिश का खलल रहा और सीरीज आयोजित करने का भी कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ।

चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेहतरीन शुरुआत की। आंद्रे फ्लेचर (17*) और क्रिस गेल (12*) ने 3 ओवरों के खेल में 30 रन जोड़े। इसके बाद बारिश की वजह से मैदान पर कवर्स को लाना पड़ा और मैच को रोक दिया गया। लगातार तेजी से होती बारिश के बीच खेल शुरू करने का मौका वापस नहीं आया।

अंत में जब बारिश रुकी उस समय 9-9 ओवरों का मैच कराने का फैसला लिया गया। मुकाबले फिर से शुरू होने से पहले एक बार फिर से बुंदाबांदी शुरू हो गई और आउटफील्ड भी गीला हो गया। इस बार पांच ओवर कराने का समय बचा था लेकिन बरसात नहीं रुकने के कारण वह समय भी चला गया और मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह पाकिस्तान की टीम को सीरीज में 1-0 से जीत मिली।

चार टी20 मैचों की सीरीज में दूसरा टी20 मैच पूरा खेला गया था। इसमें भी एक कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को 7 रनों से जीत हासिल हुई। पहला, तीसरा और चौथा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। इससे सीरीज आयोजित कराने का मकसद भी पूरा नहीं हुआ क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप काफी नजदीक है। अक्टूबर में टूर्नामेंट शुरू होना है। ऐसे में टी20 मुकाबले खेलते हुए टीमों के पास तैयारी का अच्छा मौका है। पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अब टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 अगस्त को जमैका में खेला जाएगा। दूसरा मैच 20 अगस्त से शुरू होगा।

Quick Links