क्रिकेट के मैदान पर कई बार बेहतरीन और हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलती है। स्किल का प्रदर्शन करने के अलावा चुस्ती भी मैदान पर दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान (Pakistan) के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने किया। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (WI vs PAK) के चौथे दिन मोहम्मद रिजवान ने हैरतअंगेज कैच लपका।वेस्टइंडीज जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, उस समय बल्लेबाज वॉरिकैन ने फाइन लेग पर एक शॉट हवा में खेला और मोहम्मद रिजवान ने पीछे की तरफ दौड़ लगाई और वह लगभग सीमा रेखा के पास जाकर कैच पकड़ा और मैदान पर गिर गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस कैच को देखकर जश्न में डूब गए। दर्शकों को भी कैच पसंद आया। इसके बाद इस बेहतरीन कैच का धाकड़ वीडियो वायरल हो गया।पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में एक विकेट से हरा दिया। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज की टीम को पाकिस्तान से पूरी टक्कर मिली और ऐसा नजर आ रहा था कि मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। हालांकि अंत में वेस्टइंडीज ने इसे खत्म करते हुए घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की।MO RIZWAN THAT IS INSANE!!!!!!!!!!!!!!!!! pic.twitter.com/ZwapHK6Zoo— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) August 15, 2021मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाज जायदान सील्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में 8 विकेट चटकाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। हालांकि पाकिस्तान का गेम भी कम नहीं कहा जा सकता। दो मैचों की सीरीज में अभी एक मुकाबला बचा है और पाकिस्तान के पास सीरीज में बने रहने का एक और मौका है। देखना होगा कि अगले मैच में दोनों टीमों का खेल कैसा रहेगा। दोनों टीमों की गेंदबाजी इस मैच में बेहतर रही लेकिन बल्लेबाजी विभाग में दोनों टीमों का खेल अच्छा नहीं रहा।