दायें हाथ के ऑलराउंडर वियान मल्डर को पाकिस्तान के खिलाफ, पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। श्रृंखला का पांचवा और निर्णायक मैच 30 जनवरी ( बुधवार ) को न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
वियान मल्डर दक्षिण अफ्रीका की टीम में लगभग 6 माह के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ सितंबर 2018 में खेला था। 20 वर्षीय मल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक सिर्फ 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 14.25 की औसत से 57 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किये हैं। मल्डर ने अपने लिस्ट ए करियर में 22.23 की औसत से 335 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं। वह घरेलू क्रिकेट लायंस की टीम से खेलते हैं।
इससे पहले डेन पैटरसन, डुआने ओलिवियर और हेनरिक क्लासेन को शरुआती दो मैचों के लिये टीम में शामिल किया था। जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को डरबन वनडे के बाद से टीम में चुना गया था। वांडरर्स में खेले गए चौथे वनडे मैच में मेहमान पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया था। पाँच मैचों की श्रृंखला अभी 2-2 से बराबरी पर है।
गौरतलब है कि पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 30 जनवरी को न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका का 15 सदस्यों का दल
फाफ डू प्लेसी ( कप्तान ), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक ( विकेट कीपर ), बेयर्न हैन्ड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा , तबरेज़ शम्सी, डेल स्टेन, रस्सी वैन डेर डसेन और वियान मल्डर।
Get Cricket News In Hindi Here