SRH के ऑलराउंडर ने जड़ा टेस्ट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स

Neeraj
South Africa v Zimbabwe Warm-Up Match - ICC World Test Championship Final 2025 - Source: Getty
South Africa v Zimbabwe Warm-Up Match - ICC World Test Championship Final 2025 - Source: Getty

Fastest Triple Hundred in Test: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी बने हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे इस मैच में मुल्डर दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी कर रहे हैं और वह कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने थे। तिहरा शतक लगाकर उन्होंने अपने इस रिकार्ड को और भी बेहतर किया है। मुल्डर ने अपना तिहरा शतक 297 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपना तिहरा शतक पूरा करने के लिए 38 चौके और तीन छक्के लगाए।

Ad

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। 2008 में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ चेन्नई में सहवाग ने केवल 278 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया था। मुल्डर से पहले टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने लगाया था। अमला ने 311 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका की स्थिति काफी मजबूत

पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की स्थिति दूसरे मैच में भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने मैच के दूसरे दिन 550 से अधिक रन बना लिए हैं। फिलहाल दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही थी और केवल 24 रन के स्कोर पर ही उन्होंने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान मुल्डर ने डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की थी।

82 रन बनाकर बेडिंघम जब आउट हुए तो उसके बाद उन्होंने लुआन डे प्रीटोरियस के साथ भी एक अच्छी साझेदारी की। इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े। प्रीटोरियस ने केवल 87 गेंद में 78 रनों का योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications