Wiaan Mulder Record: मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो में हो रहा है, जिसमें वियान मुल्डर प्रोटियाज टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दरअसल, केशव महाराज इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे, इसी वजह मुल्डर ये जिम्मेदारी मिली है। बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेलते हुए दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने कमाल का फॉर्म दिखाते हुए शतक जड़ दिया है। इस शतकीय पारी की मदद से आईपीएल में SRH के लिए खेलने वाले मुल्डर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की कर ली है।दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में शतक ठोका है। प्रोटियाज टीम की तरफ से आखिरी बार ये कारनामा जैकी मैकग्ल्यू ने किया था। उन्होंने 1955 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। इस तरह 70 साल में पहली ऐसा हुआ है, जब दक्षिणी अफ्रीकी के किसी खिलाड़ी ने कप्तानी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया है।70 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतकदक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान के तौर पर अपने पहले मुकाबले में शतक लगाने का काम हर्बी टेलर ने किया था। उन्होंने 1913 में डरबन में इंग्लैंड के विरुद्ध हुए टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी और पहली इनिंग में नाबाद 109 रन बनाए थे। वहीं, हर्बी ने दूसरी पारी में 8 रन का योगदान दिया था।पहले टेस्ट में भी मुल्डर के बल्ले से निकला था शतकइस सीरीज के पहले मैच में भी मुल्डर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में 147 रन की अहम पारी खेली थी और टीम को 328 रन के बड़े अंतर से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दूसरे टेस्ट में मुल्डर दोहरा शतक लगाने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।अगर उनके बल्ले से डबल सेंचुरी आती है, तो मुल्डर इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले कप्तान बन जाएंगे। प्रोटियाज टीम के फैंस यही चाहेंगे कि मुल्डर जरूर इस माइलस्टोन को अपने नाम दर्ज करें।