WI vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, केंद्रीय अनुबंध से हटने की बात सोशल मीडिया के जर‍िये पता चली

West Indies England Cricket
इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने 29 खिलाड़‍ियों को अलग-अलग श्रेणी में केंद्रीय अनुबंध दिया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) ने हाल ही में केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की थी। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज विल जैक्‍स (Will Jacks) ने खुलासा किया कि उन्‍हें केंद्रीय अनुबंध से गायब होने की खबर सोशल मीडिया के जरिये मिली।

इंग्‍लैंड का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्‍व करने वाले विल जैक्‍स उन खिलाड़‍ियों में शामिल नहीं हैं, जिन्‍हें ईसीबी से केंद्रीय अनुबंध मिला हो। वहीं, एक और प्रमुख नाम डेविड विली का था, जिन्हें अनुबंध नहीं दिया गया था। इंग्‍लैंड का वर्ल्‍ड कप 2023 में प्रदर्शन लचर रहा, लेकिन डेविड विली ने शानदार प्रदर्शन किया था।

डेविड विली ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर से संन्‍यास की घोषणा कर दी। विल जैक्‍स ने यूरोस्‍पोर्ट से बातचीत में कहा कि उन्‍होंने यह खबर ट्विटर पर देखी, जो कि काफी निराशाजनक रही। 25 साल के जैक्‍स को केंद्रीय अनुबंध पाने की उम्‍मीद थी।

विल जैक्‍स ने कहा, 'मैंने हर किसी की तरह ट्विटर पर देखा और निराशा हुई। मैं उम्‍मीद कर रहा था कि अनुबंध मिलेगा। मुझे लगा कि मैं स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हूं। शायद अनुबंध एक या दो घंटे पहले आ गया और हो सकता है कि मैंने ज्‍यादा खेल लिया और या फिर मुझे एक अनुबंध मिलता। मुझे सच में बहुत निराशा हुई। मुझे पता था कि सब लोग सुन रहे हैं और मैं उम्‍मीद कर रहा था कि अनुबंध मिलता और फिर पता चला कि अनुबंध नहीं मिला।'

विल जैक्‍स ने बताया कि उन्‍होंने इंग्‍लैंड के प्रबंधक निदेशक रॉब की से अनुबंध नहीं मिलने के बारे में बातचीत की। जैक्‍स ने बताया कि रॉब की ने कहा कि उनके बारे में कुछ भी नकारात्‍मक नहीं है। उनका मानना है कि युवा बल्‍लेबाज को समझने की जरुरत है कि वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड के सदस्‍य अनुबंध पाने के हकदार हैं।

जैक्‍स ने कहा, 'उन्‍होंने कहा कि मेरे बारे में कुछ भी गलत नहीं है। यह हमेशा इस बारे में है कि अन्‍य खिलाड़ी मेरे से एक कदम ऊपर है, जो कि समझने की जरुरत है। निश्चित ही वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाले कई खिलाड़ी हैं, जो एक अनुबंध पाने के हकदार हैं और मैं यह समझता हूं। यह भी तय है कि आप सीमित संख्‍या में ही अनुबंध दे सकते हैं। गेंदबाजों को चोट के कारण प्राथमिकता मिलेगी।'

Quick Links