Players Who Can Replace Hardik Pandya: आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज को सिर्फ तीन दिन बचे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, मुंबई इंडियंस अपने अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी, दोनों टीमें मेगा इवेंट के तीसरे मैच में एक-दूसरे को चुनौती देंगी।
मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे। वह पिछले साल लगे एक मैच के बैन के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। अब ये देखने वाली बात होगी कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में MI किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करती है।
आइए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में जो CSK के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।
3. रॉबिन मिंज
रॉबिन मिंज को आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, लेकिन एक्सीडेंट होने के चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस बार इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रूपये में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। झारखंड का ये खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में मिंज को पहले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग 11 में चुना जा सकता है।
2. विल जैक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, पिछले सीजन में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे थे और अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे थे। जैक्स गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में वह हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का सबसे अच्छा विकल्प हैं। मुंबई इंडियंस उन्हें जरूर मौका दे सकती है।
1. कॉर्बिन बॉश
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश भी हार्दिक पांड्या की जगह पाने के हकदार हैं। भले ही इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके पास अच्छा-खासा अनुभव है। बॉश बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ-साथ बढ़िया बल्लेबाज भी हैं। वह मौका मिलने पर गेंदबाजों की धुनाई भी कर सकते हैं। अगर बॉश को मौका मिला, तो वो हार्दिक पांड्या की कमी नहीं खलने देंगे।