बांग्लादेश दौरे (BAN vs ENG) पर अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) चोट के कारण शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। जैक्स को दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए बाईं जांघ में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह अब दौरे पर खेले जाने वनडे सीरीज के तीसरे और टी20 सीरीज के सभी तीन मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे।विल जैक्स ने पहले वनडे में अपना डेब्यू किया था। उन्हें सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के हाथों डेब्यू कैप मिली थी। पहले दो वनडे मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ 27 रन बनाये और गेंद के साथ एक सफलता भी हासिल की। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर इंग्लैंड सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने ट्विटर पर विल जैक्स के बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,विल जैक्स बायीं जांघ में चोट के कारण बांग्लादेश दौरे के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। जैक्स अपनी रिकवरी शुरू करने के लिए अगले 48 घंटों में घर जाएंगे।England Cricket@englandcricketWill Jacks has been ruled out for the remainder of our tour of Bangladesh after suffering a left thigh injury.Jacks will fly home in the next 48 hours to begin his recovery.Wishing you all the best, @Wjacks9 76329Will Jacks has been ruled out for the remainder of our tour of Bangladesh after suffering a left thigh injury.Jacks will fly home in the next 48 hours to begin his recovery.Wishing you all the best, @Wjacks9 ❤️ https://t.co/UeiDODx0Jgइंग्लैंड ने सोमवार को चटगांव में होने वाले तीसरे वनडे या उसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जैक्स की रिप्लेसमेंट नहीं ली है। इस वजह से टी20 सीरीज में चयन के लिए केवल 13 खिलाड़ी होंगे। अगर कोई खिलाड़ी अंतिम समय में चोटिल या बीमार होता है, तो फिर उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है।वे जेसन रॉय या जेम्स विंस को अपनी टीम में बनाए रखने का विकल्प चुन सकते थे, लेकिन ये दोनों संभावित रूप से पीएसएल कॉन्ट्रैक्ट्स को पूरा करने के लिए पाकिस्तान लौट आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में खेलने के बाद दुबई में छुट्टियां मना रहे बेन डकेट टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश पहुंचेंगे।बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 मार्च को खेला जायेगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 9 मार्च से होगी और अंतिम मुकाबला 14 मार्च को होगा।