Will Pucovski retired From International Cricket: एक समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उभरते सितारे कहे जाने वाले 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को मेडिकल कारणों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। पुकोवस्की को आखिरी बार मार्च 2024 के अलावा बीते समय में बल्लेबाजी के दौरान कई बार सिर पर गेंद लगने की वजह से कन्कशन की समस्या हुई थी। ऐसे में मेडिकल टीम की सलाह पर अब इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने संन्यास ले लिया है।
बता दें कि विल पुकोवस्की ने जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद भी वह कंधे की चोट के चलते करीब 6 महीनों के लिए मैदान से बाहर थे। रिपोर्ट के आधार पर कन्कशन की समस्या से जूझ रहे पुकोवस्की को मेडिकल टीम ने आगामी खतरे से आगाह करते हुए बताया कि सिर पर बल्लेबाजी के दौरान लगातार कई बार गेंद लगने से उनके अंदर डर और ट्रॉमा बैठ गया है, जिसके मद्देनजर अब उन्हें और अधिक खतरा न उठाते हुए खेल से दूर रहना चाहिए।
महज एक इंटरनेशनल मैच के बाद खत्म हुआ Will Pucovski का करियर
विल पुकोवस्की के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्हें कुल 50 घरेलू मैच खेलने का अनुभव है। वहीं, 2021 में पुकोवस्की ने भारत के खिलाफ अपना इकलौता इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए 2 पारियों में 72 रन बनाए थे, जिसमें एक 62 रन की पारी भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.19 की औसत से 2350 रन और 14 लिस्ट ए मैचों में 27.75 की 333 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुकोवस्की के नाम नाबाद 255 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी दर्ज है।
जाहिर तौर पर किसी भी क्रिकेटर का सपना इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना होता है, लेकिन महज महज एक मुकाबला खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने की इस घटना ने सभी क्रिकेट फैंस को स्तब्ध कर दिया है। पुकोवस्की ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन लगातार कन्कशन की समस्या के चलते उन्हें अपना पसंदीदा खेल हमेशा के लिए छोड़ना पड़ गया है।