भारत के खिलाफ खेला था मात्र एक मैच, रिटायरमेंट के बाद अब कानूनी एक्शन की तैयारी में यह खिलाड़ी 

will pucovski took legal advice for compensation ahead of his concussion retirement
विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से की मुआवजे की मांग (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

Will Pucovski Seeking Legal Advice for Compensation: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की को लगातार कनकशन की समस्या से जूझने के चलते मेडिकल टीम द्वारा खेल से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी गई थी। ऐसे में अब सामने आ रही एक बड़ी खबर ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, जबरन रिटायरमेंट के इस फैसले के बाद विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। विल पुकोवस्की ने इस दौरान उचित मुआवजे की मांग रखी है। रिपोर्ट्स की मानें तो विल पुकोवस्की अपने सुरक्षित भविष्य के मद्देनजर यह मांग कर रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट से होने वाली कमाई उनके जीवन-यापन का प्राथमिक स्रोत है और ऐसे में रिटायरमेंट के पहले वह मुख्य रूप से अपने और परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं।

बता दें कि, मामले को लेकर विल पुकोवस्की के वकील फिलहाल विक्टोरिया क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं और वह पुकोवस्की को असामान्य अवस्था में क्रिकेट से रिटारयमेंट की सलाह देने के एवज में उचित हर्जाना मांग रहे हैं। दरअसल, विल पुकोवस्की घरेलू स्तर पर विक्टोरिया के खेलते नजर आ चुके हैं और इसी के मद्देनजर यह मामला सीधे तौर पर विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड दोनों से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक विक्टोरिया क्रिकेट बोर्ड कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें सिर्फ एक साल की बकाया राशि देने के लिए तैयार है। पूर्व में विल पुकोवस्की को कई बार बल्लेबाजी के दौरान सिर पर गेंद लगने से कन्कशन की दिक्कत हो चुकी है। इसी के चलते वह लंबे समय तक मैदान से बाहर भी रहे। ऐसे में पुकोवस्की को मेडिकल टीम ने अधिक खतरा ना उठाते हुए रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है।

Will Pucovski ने 2021 में खेला था इकलौता अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला

विल पुकोवस्की ने साल 2021 में भारत के खिलाफ अपना इकलौता अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। साथ ही विल पुकोवस्की को 36 फर्स्ट क्लास और 14 लिस्ट ए मैचों का भी अनुभव है। इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 45.19 की शानदार औसत से 2350 रन दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरे शतक (255 रन) की पारी भी शामिल है। वहीं, लिस्ट ए मुकाबलों में वह 333 रन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now