पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी सौंपने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आईपीएल (IPL) में 5वीं बार टाइटल जीतने के बाद कई दिग्गजों का ये मानना था कि रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए लेकिन रोहित शर्मा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
हाल ही में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान नहीं बनते हैं तो फिर भारतीय टीम को बड़ा नुकसान होगा।अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
गौतम गंभीर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर ये भारतीय टीम का दुर्भाग्य होगा। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। लेकिन मेरे पास एक सवाल है कि अगर रोहित शर्मा को आरसीबी की टीम दे दी जाती तो क्या वो इतनी ट्रॉफी जीत पाते ?
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं
आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं दी जा सकती है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की तारीफ की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि केवल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
रोहित शर्मा एक जबरदस्त कप्तान हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस तरह की सफलता उन्हें मुंबई की टीम के साथ मिली है, क्या वो ये कारनामा भारतीय टीम के साथ भी दोहरा सकते हैं। अगर कोहली की टीम अच्छा नहीं कर रही है तो क्या इसमें उनकी गलती है ? रोहित शर्मा को अभी कप्तान नहीं बनाया जा सकता है और इसका सीधा सा कारण है।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैं