Virat Kohli Will Play IPL 2025: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का ख़िताब इस बार टीम इंडिया के सिर सजा। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 7 रन से मात दी और 17 सालों बाद टी20 चैंपियन बनी। वहीं, 11 सालों बाद भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफलता हासिल की। हालांकि, इस ख़ुशी के बीच फैंस को झटका तब लगा था, जब विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया। इसके बाद से फैंस इस बात को लेकर भी चिंता में है कि क्या कोहली आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं।
प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेने के बाद विराट ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के की घोषणा करके फैंस को टेंशन दे दिया। कोहली ने कहा कि अब युवा खिलाड़ियों को इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए। आईपीएल में हमने युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा है, अब उन्हें इस टीम को आगे ले जाना चाहिए।
IPL 2025 में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं?
भले ही कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया है, लेकिन वो आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। विराट आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं और आईपीएल के आगामी सीजन में भी फैंस को अपने खेल से एंटरटेन करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट में विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में भी विराट आरसीबी की टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी
बारबडोस के ब्रिजटाउन में हुए फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और 59 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। किंग कोहली की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 176/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाने में सफल हो पाई थी। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका पूरे ओवर खेलने के बाद 169/8 का स्कोर ही बना पाई थी।