Will Young first centurion of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन ओपनर विल यंग ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में यंग सैकड़ा जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यंग ने अपनी शानदार पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग ने लगाया शतक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर्स ने 39 रन जोड़े लेकिन इसके बाद, डेवोन कॉनवे (10) और केन विलियमसन (1) जल्दी ही आउट हो गए। कुछ देर बाद, डैरिल मिचेल भी 10 रन बनाकर 73 के स्कोर पर चलते बने। यहां से यंग ने मोर्चा संभाला और उनका साथ टॉम लैथम ने दिया। यंग ने अपनी पारी के दौरान खूबसूरत शॉट खेले और उन्हें शतक के नजदीक जाकर दो मौकों पर रन आउट के मामले में किस्मत का साथ भी मिला। इस तरह कीवी बल्लेबाज ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। यंग का विकेट 38वें ओवर में गिरा और उन्हें नसीम शाह ने आउट किया। इसी कीवी ओपनर ने 113 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली।
विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले चौथे कीवी बल्लेबाज
बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस केर्न्स, नाथन एस्टल और केन विलियमसन का नाम शामिल था लेकिन अब इस लिस्ट में यंग भी जुड़ गए हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज
102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000
145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017
107 - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025