न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाज जिन्होंने भारत में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बनाए 50 से अधिक रन, विल यंग ने रचा इतिहास 

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

4 New Zealand batters Who scored 50 plus runs both innings Indian Soil: रोहित शर्मा की सेना इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान विल यंग ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। दरअसल, यंग ने मैचों की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए। इस तरह वह भारतीय सरजमीं पर मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन न्यूजीलैंड के उन 4 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए।

4. विल यंग ( वानखेड़े, 2024)

वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए। इस दौरान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विल यंग के बल्ले से निकले। उन्होंने 71 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 51 रन की अहम पारी खेली।

3. टॉम लैथम (कानपुर, 2021)

साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला गया था, जो कि ड्रा हुआ था। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने उम्दा बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 95,52 रन की पारी खेली थी।

2. नाथन एस्टल (अहमदाबाद, 2003)

2003 में जब न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था, तो दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था। यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था। कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नाथन एस्टल की ओर से मैच में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने पहली पारी में 103 रन और दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए थे।

1. क्रेग मैकमिलन (अहमदाबाद, 2003)

क्रेग मैकमिलन भी न्यूजीलैंड के उन चार बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने भारत की सरजमीं पारी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए। 2003 में अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैच में मैकमिलन ने भी दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए थे। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 54, 83* रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications