कौन हैं राघवी बिष्ट? रोहित शर्मा की तरह छक्के मारने का है सपना, 'हिटमैन' हैं आइडियल क्रिकेटर

raghvi bist
राघवी बिष्ट की तस्वीर (photo credit: x.com/BCCIWomen,)

Women Cricketer Raghvi Bist Profila: भारत में क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बडे हो बूढ़े यहां तक कि छोटे बच्चे भी क्रिकेट के दीवाने हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर्स के साथ- साथ महिला क्रिकेटर्स भी मैदान पर अपना जलवा दिखाने में पीछे नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर्स जब मैदान में उतरते हैं तो अच्छे- अच्छे के पसीने छूट जाते हैं। उनको देखकर हर किसी का क्रिकेट खेलने का मन हो जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से पसीने छुड़ा देने वाली बल्लेबाज राघवी बिष्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बहुत बड़ी फैन हैं। राघवी रोहित शर्मा के तरह ही लंबे-लंबे छक्के लगाना चाहती हैं।

Ad

कौन हैं राघवी बिष्ट?

राघवी उत्तराखंड की टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली हैं। राघवी के माता-पिता दोनों का बिजनेस है, जिसके चलते वह दोनों जापान में रहते हैं। उत्तराखंड क्रिकेट महिला टीम की खिलाड़ी राघवी बिष्ट का सेलेक्शन भारतीय क्रिकेट महिला टीम-ए के लिए हुआ है। राघवी बिष्ट पिछले कुछ समय से अपने खेलों की वजह से चर्चा में हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्ट होकर राघवी ने उत्तराखंड और अपने माता- पिता दोनों का मान बढ़ाया।

Ad

राघवी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बहुत बड़ी फैन हैं। राघवी कहती हैं कि उन्होंने रोहित शर्मा से ही पुल शॉट खेलना सीखा है। जब वह अपनी इनिंग में छक्के नहीं मार पाती हैं तो लगता है जैसे उन्होंने उस दिन खराब बैटिंग की हो, अच्छे से खेला ही नहीं।

Ad

बचपन से ही राघवी को क्रिकेट खेलने का शौक था

राघवी बताती हैं कि उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। जिसकी वजह से वह अपने घर के आस-पास के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लगती थीं। देश के लिए खेलना उनका सबसे बड़ा सपना है। राघवी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में शानदार खेला। उन्होंने तीनों वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। राघवी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में क्रमश: 82, 70 और 53 रन की पारी खेली। उनका यह प्रदर्शन देखकर लगता है कि राघवी को जल्द ही नेशनल टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications