Baby Born At The Wanderers Stadium: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए एक बड़ा टारगेट रखा है। इसी बीच मैच के दौरान स्टेडियम में एक अद्भुत घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, इस मैच के दौरान स्टेडियम में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। फैंस को इस बात की जानकारी स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन से मिली।
स्टेडियम में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
बच्चे के जन्म की जानकारी शेयर करते हुए स्कोरबोर्ड पर लिखा था, 'श्रीमान और श्रीमती रबेंग को बुलरिंग में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई।' बता दें कि बच्चे का जन्म स्टेडियम की मेडिकल फसिलिटी में हुआ, जहां डॉक्टरों ने रबेंग परिवार को उनके बच्चे का स्वागत करने में सहायता की।
इस खबर का पता चलने के बाद फैंस को भी काफी हैरानी हुई। इस घटना पर सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिले।
(OMG स्टेडियम डिलवरी रूम बन गया है।)
(वाह, शायद मैच के दौरान ऐसा पहली बार हुआ हो, लेकिन मैं हैरान हूं कि कोई इतनी भीड़ में गर्भवती महिला को मैच देखने के लिए कैसे ला सकता है? यह कितना गैर जिम्मेदाराना है।)
(इस बच्चे को दुनिया भर के सभी क्रिकेट मैचों के लिए आजीवन निःशुल्क पास मिलना चाहिए।)
गौरतलब हो कि मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया। ये खूबसूरत नजारा देखने लायक था। लड़की ने लड़के द्वारा दी गई अंगूठी को स्वीकार करके प्रपोजल को एक्सेप्ट भी कर लिया।
सैम अयूब ने जड़ा शतक
इस मुकाबले की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सैम अयूब की शतकीय पारी की मदद से 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए। सैम अयूब ने 94 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, बाबर आजम (52) और मोहम्मद रिजवान (53) ने अर्धशतक जड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टारगेट को चेज करना आसान नहीं होगा।