ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS W vs ENG W) के बीच वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes, 2023) का मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर आ गया है और खेल के आखिरी दिन कोई भी टीम जीत सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख स्पिनर एश्ले गार्डनर ने अपनी टीम की जीत का भरोसा जताया है। गार्डनर के मुताबिक उनकी टीम खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड के बचे हुए पांच विकेट जल्द ही चटका सकती है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वुमेंस एशेज सीरीज का मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड महिला टीम को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 152 रन चाहिए, जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट चाहिए। चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। डेनियल व्याट 20 और केट क्रॉस 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां से दोनों ही टीमों में से कोई भी जीत सकता है।
हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैदान में उतरेंगे - एश्ले गार्डनर
एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत का भरोसा जताया है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हमने शायद अपने पूरे पोटेंशियल के साथ नहीं खेला। हालांकि आपने देखा होगा कि यहां पर बल्लेबाजी कितनी मुश्किल है। कुछ गेंदें स्पिन हो रही हैं और कुछ गेंदे नहीं हो रही हैं। कुछ गेंद रोल हो रही है। हमारे लिए अच्छी बात ये है कि हमने पांच विकेट ले लिए हैं और पांचवें दिन पांच विकेट और चाहिए। हमें कॉन्फिडेंस के साथ उतरना होगा। इंग्लैंड भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगी क्योंकि उन्हें अब 150 के आस-पास ही रन चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में इतनी काबिलियत है कि इन बचे हुए पांच विकेटों को ले सकें। हमारी सारी बातचीत इसको लेकर ही रहेगी। इसलिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रहना काफी जरूरी है।