Women's Ashes 2023 - रोमांचक मोड़ पर पहुंचा नॉटिंघम टेस्ट मैच, जीत की स्थिति में दोनों ही टीमें 

England v Australia - LV= Insurance Women
England v Australia - LV= Insurance Women's Ashes Test Match: Day Four

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम (AUS W vs ENG W) के बीच वुमेंस एशेज सीरीज ( Womens Ashes, 2023) का मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड महिला टीम को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 152 रन चाहिए, जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट चाहिए। चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। डेनियल व्याट 20 और केट क्रॉस 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 82/0 से आगे खेलना शुरू किया, हालांकि टीम को 99 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड 46 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं बेथ मूनी ने भी 85 रनों की जबरदस्त पारी खेली। पहली पारी में 99 रन बनाने वाली एलिस पेरी इस पारी में 25 ही रन बना सकीं। कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली ने 50 रन बनाए। एक समय टीम का स्कोर 195/5 था और ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर तक बढ़ती हुई दिख रही थी। हालांकि इसके बाद टीम ने 62 रन जोड़कर अपने आखिरी पांच विकेट गंवा दिए और 257 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 5 विकेट चटकाए।

नताली सीवर बिना खाता खोले आउट हो गईं

टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत तो अच्छी रही। एमा लम्ब और टैमी ब्यूमोंट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। एमा लम्ब ने 28 और टैमी ब्यूमोंट ने 22 रन बनाए। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी पांच विकेट गंवा दिए। नताली सीवर बिना खाता खोले आउट हो गईं। कप्तान हीथर नाइट ने 9 रन बनाए। अब पूरी जिम्मेदारी डेनियल व्याट और केट क्रॉस के कंधों पर है। खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों में से कोई भी टीम जीत सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now