नॉटिंघम में खेले जा रहे वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes) के मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में जबरदस्त पलटवार किया है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपनी पहली पारी में 473 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने बेहतरीन शतक लगाया और वो 100 रन बनाकर नाबाद हैं। नताली सीवर भी 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 328/7 से आगे खेलना शुरू किया। अलाना किंग ज्यादा योगदान नहीं दे पाईं और 21 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद कल की नाबाद बल्लेबाज अनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ ने 9वें विकेट के लिए 95 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान किम गार्थ ने 22 रन बनाए। अनाबेल सदरलैंड की अगर बात करें तो वो 184 गेंद पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद रहीं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 473 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड महिला की टीम तरफ से सोफी एक्लेस्टेन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।
टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट की साझेदारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
इंग्लैंड की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो उन्हें पहला झटका 36 रन के स्कोर पर ही लग गया। एमा लम्ब सिर्फ 10 रन बनाकर ही आउट हो गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट ने दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। हीथर नाइट 57 रन बनाकर आउट हुईं और टैमी ब्यूमोंट 154 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा नताली सीवर भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और अभी तक 41 रन बना चुकी हैं। इंग्लैंड की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 255 रन पीछे है।