विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है और टीम ने पहले तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों को शिकस्त दी है। अब टीम का आखिरी लीग मुकाबला 29 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में होना है।
श्रीलंका की टीम ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही टीम को शिकस्त मिली है। उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने के लिए उनके लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
मैच की पूरी जानकारी
टूर्नामेंट- विमेंस टी20 वर्ल्ड कप
तारीख- 29 फरवरी, 2020
समय- सुबह 9:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू- जंक्शन ओवल, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
इस मैच में पिच धीमे रहने की संभावना है, जिसके कारण स्पिनर्स को विकेट से मदद मिल सकती है। दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगीं और 140 से ऊपर का स्कोर खड़ा करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहेंगीं। बीच के ओवरों में स्पिनर्स पर काफी दारोमदार रहेगा। इसके अलावा मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका महिला टीम: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता माधवी, शशिकला सिरिवर्धने, उमेशा थिमशनी, निलक्षी डी सिल्वा, एमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और दिलानी मनोदरा।
मैच प्रेडिक्शन
भारतीय महिला टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और उन्हें रोकना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। श्रीलंका टीम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम इस मैच को जीतकर ग्रुप ए में पहले स्थान पर ही रहेगीं।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
ऑनलाइन- हॉटस्टार