नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच वुमेंस एशेज (Womens Ashes) की शुरुआत हुई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अनाबेल सदरलैंड 39 और अलाना किंग 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं और सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत उतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही। बेथ मूनी और फोबे लिचफील्ड की सलामी जोड़ी सिर्फ 35 रनों की साझेदारी ही कर पाई। लिचफील्ड 23 रन बनाकर केट क्रॉस का शिकार बनीं। वहीं बेथ मूनी ने 33 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में एलिसी पेरी और ताहिला मैक्ग्रा ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
एलिस पेरी ने 153 गेंद पर 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली
इस दौरान एलिस पेरी ने 153 गेंद पर 15 चौके की मदद से 99 रनों की पारी खेली। वो सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं। वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने 83 गेंद पर 61 रन बनाए। जेस जोनासन और एलिसा हीली मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहीं। जेस जोनासन ने 11 रन बनाए और कप्तान एलिसा हीली खाता भी नहीं खोल पाईं। टीम ने 238 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निचले क्रम में एश्ले गार्डनर और अनाबेल सदरलैंड ने बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े। एश्ले गार्डनर ने 40 रन बनाए और अनाबेल सदरलैंड 39 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टन अभी तक सबसे ज्यादा 3 विकेट ले चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल के दूसरे दिन 400 रन तक जरूर पहुंचना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम 350 से पहले समेटने की कोशिश करेगी।