विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 5 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सिडनी में मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रुप ए में 4 मैच खेले, जिसमें से उन्होंने तीन मैच जीते थे और वो दूसरे स्थान पर रही थीं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने ग्रुप बी में 4 में से तीन मैच जीते थे और एक मुकाबले का उनका नतीजा नहीं निकला था। वो पहले स्थान पर रही थीं।
दोनों ही टीमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाना चाहेंगीं। इसके अलावा बारिश के कारण सेमीफाइनल मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाता है, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगीं। वो ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2020, India vs England: प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट
मैच की पूरी जानकारी
टूर्नामेंट- विमेंस टी20 वर्ल्ड कप, दूसरा सेमीफाइनल
तारीख- 5 मार्च, 2020
समय- दोपहर 1:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
पिच रिपोर्ट
सिडनी में बल्लेबाजी के लिए अच्छा ट्रैक देखने को मिल सकता है। हालांकि मैच में बारिश होने की पूरी संभावना है। मैच अगर होता है, तो ओवरकास्ट कंडीशन होने के कारण गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स का रोल अहम होगा। बारिश की संभावना के कारण टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, रचेल हेन्स, निकोला कैरी, अनाबेल सदरलैंड सदरलैंड, जेस जोनासन, मेगन शट और तायला लैमिंक।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लिजेल ली, डेन वैन निकर्क, मरीजेन कैप, मिगनन डू प्रीज, ट्रिशा चेट्टी, शबनिम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, लौरा वोल्वार्ट, नोनकुलुलेको एमलाबा, सुने लूस और क्लो ट्रायन
मैच प्रेडिक्शन
ऑस्ट्रेलिया टीम को नॉकआउट मुकाबलों का काफी अनुभव है और भारत के खिलाफ हुए मैच को छोड़ दिया जाए, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से वो दूसरे सेमीफाइनल में जीतते हुए फाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
ऑनलाइन: हॉटस्टार