इंडिया-इंग्लैंड की आज होगी टक्कर, केविन पीटरसन, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज आएंगे नजर, जानिए लाइव टेलीकास्ट की पूरी डिटेल

भारत और इंग्लैंड के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा

India vs England in WCL : बर्मिंघम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दोनों ही देशों के कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स एक्शन में नजर आएंगे। भारतीय टीम की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और इंग्लैंड टीम की कमान केविन पीटरसन के हाथ में है। इस दौरान भारत की तरफ से रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, आरपी सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। जबकि इंग्लैंड की तरफ से इयान बेल, केविन ओ ब्रायन, रवि बोपारा, साजिद महमूद और समित पटेल जैसे प्लेयर खेलेंगे।

Ad

दरअसल इंग्लैंड में आज से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स की शुरुआत हो रही है। कई टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। कुल मिलाकर 6 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। इंडिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

Ad

भारत और इंग्लैंड मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

अब हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का पहला मुकाबला 3 जुलाई को बर्मिंघम में खेला डाएगा। ये मुकाबला भारत के समयानुसार शाम 5 बजे से शुरु होगा। अगर आप इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो फिर इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं अगर आप इसे मोबाइल पर देखना चाहते हैं फिर फैनकोड या हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

भारतीय टीम

रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, हरभजन सिंह, इरफान पठान, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, राहुल शुक्ला, पवन नेगी और गुरकीरत सिंह मान।

इंग्लैंड की टीम

इयान बेल, केविन ओ ब्रायन, केविन पीटरसन (कप्तान), ओवैस शाह, रवि बोपारा, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), समित पटेल, साजिद महमूद, डैरेन मैडी, क्रिस स्कोफिल्ड, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजाल, अजमल शहजाद और स्टुअर्ट मीकर।

आपको बता दें कि दोनों ही देशों के फैंस इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित होंगे, क्योंकि उन्हें एक बार फिर अपने पूर्व स्टार्स को देखने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications