ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के चर्च और होटलों में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस आतंकी हमले में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। घायलों में कई विदेशी नागरिक भी हैं। हर तरफ इस कायराना हरकत की निंदा हो रही है। इनमें देश-विदेश की हस्तियों सहित क्रिकेट जगत के खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्होंने इस हमले को लेकर अपना दुख जताया है। Shocked to hear the news coming in from Sri Lanka. My thoughts and prayers go out to everyone affected by this tragedy. #PrayForSriLanka— Virat Kohli (@imVkohli) April 21, 2019भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा है कि श्रीलंका से आ रही आतंकी घटना की जानकारी से मैं हैरान हूं। इस हमले में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। Saddened to hear about the terror attacks in various parts of Sri Lanka. Strongly condemn these acts of terror. Hatred and violence will never overpower love, kindness and compassion. 🙏🏻 #SriLanka— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2019सचिन तेंदुलकर ने हमले को लेकर ट्विटर पर लिखा कि श्रीलंका के कई भागों में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। मैं इन आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। नफरत और हिंसा कभी प्यार, दया और करुणा को नहीं जीत सकती है। My Word! #SriLankaThe most beautiful country with the most wonderful people. Completely heartbreaking! 💔😥— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 21, 2019इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने लिखा कि बहुत अच्छे लोगों से भरा बहुत अच्छा देश देखा। पूरी तरह दिल टूट गया। This is absolutely devastating!Thoughts and prayers go out to all the families affected. https://t.co/fS1YTcVUNa— Michael Clarke (@MClarke23) April 21, 2019ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा कि यह पूरी तरह से खौफनाक है। पीड़ित परिवारों के लिए मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। I am shocked and saddened by these despicable acts of barbarism.My heart breaks for the victims and all of you are in my thoughts and prayers. I would like to extend my love and… https://t.co/BkZWiXDz2e— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) April 21, 2019श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने लिखा कि मैं इस तरह के बर्बर हमले से हैरान हूं। पीड़ितों के बारे में सोचकर मेरा दिल बैठ बैठ जाता है। पीड़ितों के लिए मेरी दुआएं। Thoughts and prayers with the people of #SriLanka in this crisis.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2019मोहम्मद कैफ ने लिखा कि संकट की घड़ी में श्रीलंकाई लोगों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।Very sad day for all of us in SL.. After 10 years of peace we see inhumane attaks on inocent again. While condeming and praying for the lost its time for us to stay calm and unite. Proud… https://t.co/IVD9qYdLO8— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) April 21, 2019महिला जयावर्द्धने ने ट्वीट किया कि श्रीलंका में हम सभी के लिए यह बहुत दुख से भरा हुआ दिन है। शांतिपूर्ण दस साल बाद हमने निर्दोष लोगों पर ऐसा अमानवीय हमला देखा है। इस घटना की निंदा और पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करने के साथ हमें शांत और एक रहने की जरूरत है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।