वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं ?

I
I

#3. रिकी पोंटिंग (कप्तान):

Ad
I
I

ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने फाइनल मुकाबले में 42 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने उस सीजन 11 मैचों की 9 पारियों में 67.37 की औसत से 539 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल था। वर्तमान समय में वे आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।

Ad

#4. एंड्रू सायमंड्स:

ऑलराउंडर एंड्रू सायमंड्स ने फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 23 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 6 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 63.0 की औसत से 163 रन बनाए थे एवं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। अभी वे मीडिया प्रजेंटर की भूमिका में नजर आते हैं।

Ad

#5. शेन वॉटसन:

ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने उस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस सीजन 8 मैचों की 6 पारियों में 145.0 की औसत से 145 रन बनाए थे, जबकि 5 बार नॉटआउट रहे। अभी वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स एवं पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications