#9. नाथन ब्रेकन:
बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकेन ने उस मैच में 6 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 16.12 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे। नाथन ब्रैकेन इस समय शॉन ब्रोन क्रिकेट कोचिंग न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट क्लिनिक्स में तेज गेंदबाजी कोच हैं।
#10. शॉन टैट:
तेज गेंदबाज शॉन टैट ने फाइनल मुकाबले में 6 ओवरों में 42 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। शॉन टेट ने उस सीजन 11 मैचों में 20.3 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे। 36 वर्षीय शॉन टैट हालही में एडिलेड क्रिकेट क्लब के कोच नियुक्त किए गए हैं।
#11. ग्लेन मैक्ग्रा:
ग्लेन मैक्ग्रा वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में 7 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। ग्लेन मैक्ग्रा ने उस सीजन 11 मैचों में 13.73 की औसत से 26 विकेट चटकाए थे। यह एक वर्ल्ड कप सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट भी है। ग्लेन मैकग्राथ उस वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड से सम्मानित भी हुए थे। अभी वे जेन मैकग्राथ फाउंडेशन का संचालन करते हैं।