वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं ?

I
I

ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। यह टीम 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 1987 में एलन बॉर्डर के नेतृत्व में, साल 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में, साल 2003 और 2007 में रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में एवं साल 2015 में माइकल क्लार्क के नेतृत्व में वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इसके अलावा वर्ल्ड कप 1975 और वर्ल्ड कप 1996 में ऑस्ट्रेलिया टीम उपविजेता भी रही।

वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिजटाउन में खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। बारिश के कारण श्रीलंका को 36 ओवरों में 269 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन वे 8 विकेट खोकर 215 रन ही बना सके।

आज हम बात करने जा रहे हैं वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से फाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम के खिलाड़ी अब कहाँ हैं?

#1. एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर):

I
I

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में 104 गेंदों पर 149 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस सीजन उन्होंने 11 मैचों में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए थे। वर्तमान समय में वे कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।

#2. मैथ्यू हेडन:

I
I

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में 55 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 73.22 की औसत से 659 रन बनाए थे। मैथ्यू हेडन वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (673 रन, वर्ल्ड कप 2003 में) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वर्तमान समय में मैथ्यू हेडन कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#3. रिकी पोंटिंग (कप्तान):

I
I

ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने फाइनल मुकाबले में 42 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने उस सीजन 11 मैचों की 9 पारियों में 67.37 की औसत से 539 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल था। वर्तमान समय में वे आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।

#4. एंड्रू सायमंड्स:

ऑलराउंडर एंड्रू सायमंड्स ने फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 23 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 6 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 63.0 की औसत से 163 रन बनाए थे एवं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। अभी वे मीडिया प्रजेंटर की भूमिका में नजर आते हैं।

#5. शेन वॉटसन:

ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने उस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस सीजन 8 मैचों की 6 पारियों में 145.0 की औसत से 145 रन बनाए थे, जबकि 5 बार नॉटआउट रहे। अभी वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स एवं पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं।

#6. माइकल क्लार्क:

I
I

ऑलराउंडर माइकल क्लार्क उस मैच में 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। क्लार्क ने उस सीजन 11 मैचों की 9 पारियों में 87.20 की औसत से 463 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। माइकल क्लार्क इस समय टी20 लीग और अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

#7. माइक हसी:

माइक हसी को फाइनल मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने उस सीजन 11 मैचों की 6 पारियों में 17.40 की औसत से 87 रन बनाए थे। माइक हसी वर्तमान में आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हैं।

#8. ब्रैड हॉग:

स्लो लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने फाइनल मुकाबले में 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उस सीजन उन्होंने 11 मैचों में 15.80 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे। ब्रैड हॉग हाल ही में 23-26 मई तक क्रोएशिया में खेले गए मेडिटेरेनियन क्रिकेट लीग 2019 के ब्रांड एंबेसडर थे। साथ ही साथ वे कमेंटेटर और मीडिया प्रजेंटर भी हैं।

#9. नाथन ब्रेकन:

बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकेन ने उस मैच में 6 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 16.12 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे। नाथन ब्रैकेन इस समय शॉन ब्रोन क्रिकेट कोचिंग न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट क्लिनिक्स में तेज गेंदबाजी कोच हैं।

#10. शॉन टैट:

तेज गेंदबाज शॉन टैट ने फाइनल मुकाबले में 6 ओवरों में 42 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। शॉन टेट ने उस सीजन 11 मैचों में 20.3 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे। 36 वर्षीय शॉन टैट हालही में एडिलेड क्रिकेट क्लब के कोच नियुक्त किए गए हैं।

#11. ग्लेन मैक्ग्रा:

ग्लेन मैक्ग्रा वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में 7 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। ग्लेन मैक्ग्रा ने उस सीजन 11 मैचों में 13.73 की औसत से 26 विकेट चटकाए थे। यह एक वर्ल्ड कप सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट भी है। ग्लेन मैकग्राथ उस वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड से सम्मानित भी हुए थे। अभी वे जेन मैकग्राथ फाउंडेशन का संचालन करते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma