एम एस धोनी का स्ट्राइक रेट
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी समस्या खड़ी हुई है और वह है टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज धोनी का कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना। धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों में मात्र 28 रन बनाए थे। जब वह मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भारत का संभावित स्कोर 250 के पार बताया जा रहा था लेकिन धोनी ने उस ळक्ष्य तक पहंचने के लिए जैसे ही गियर बदला, तो वह अपना विकेट गंवा बैठे।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019 : क्यों रिषभ पंत को अगले मैच में टीम में शामिल किया जाना
धोनी की धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से भारत 50 ओवर में मात्र 224 रन ही बना सका। धोनी और जाधव ने उस मैच में 3.5 के रन रेट से बल्लेबाजी की थी। गौरतलब हो कि धोनी ने इससे पहले आईपीएल 2019 में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी शतक लगाया था लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जिस रन रेट से बल्लेबाजी की है, वह टीम के लिए आगे के मैचों में बड़ी समस्या बन सकती है।